गुरुवार को गूगल ने मनाया खास डूडल के साथ अपना 20वां जन्मदिन
फाइल फोटो

नई दिल्ली: गूगल गुरुवार को अपना 20वां जन्मदिन मना रहा है और इस मौके को यादगार बनाने के लिए गूगल ने एक खास तरह का डूडल बनाया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए गूगल की पुरानी लेकिन दिलचस्प यादों को साझा किया है. वीडियों में छुट्टियां से लेकर त्योहारों, लोगों की उपलब्धियों, खानपान और भाषाओं से लेकर तमाम तरह की चीजें दर्शाई गई हैं, जो इन सालों में गूगल पर खोजी गईं.

गूगल 1998 में अस्तित्व में आया था. अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पीएचडी के दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेइ ब्रिन ने एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू किया था. बीते कई वर्षो में गूगल में बहुत बदलाव आया है. यह 190 से अधिक देशों में 150 से अधिक भाषाओं में सेवाएं दे रहा है.