Jio New Plan: जियो का बड़ा धमाका, अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग के साथ पेश किया 98 दिन का प्लान; जानें कितने रूपए के कराने होंगे रिचार्ज
(Photo : X)

Jio New Plan:   देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए सस्ते दरों पर एक शानदार प्लान पेश किया है. इस नए प्लान में यूजर्स को 98 दिन के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. जिसके लिए यूजर्स को महज 999 रुपये खर्च करने पड़ेगा. यानी रिलायंस जियो के इस नए प्लान  को लेने के बाद यूजर्स को अब बार- बार रिचार्ज नहीं करने पड़ेंगे.

रिलायंस जियो इस प्लान  को लेने के बाद जहां यूजर्स को बार बार अपने मोबाईल के डेट और कालिंग के लिए रिचार्ज नहीं कराने पड़ेंगे. वहीं इस प्लान में लोकल और एसटीडी दोनों ही नेटवर्क में फ्री  बात करने की सुविधा होगी. जिस सुविधा के तहत यूजर्स दिन रात कभी भी अपने लोगों से बात कर सकते है. इस प्लान में  फ्री कॉलिंग के साथ आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेगी. यह भी पढ़े: Jio AI-Cloud Welcome Offer: रिलायंस देगा 100 जीबी फ्री स्टोरेज, जानिए कैसे उठाएं फायदा

रिचार्ज की राशि:

इस प्लान के लिए ग्राहकों को केवल ₹999 का रिचार्ज करना होगा.

  • अनलिमिटेड 5G डेटा
  • अनलिमिटेड कॉलिंग
  • 98 दिन की वैधता
  • SMS की सुविधा भी शामिल है

अगर आप जियो के ग्राहक हैं और 5G सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो लंबी वैधता और बिना किसी डेटा की चिंता के 5G का आनंद लेना चाहते हैं.

फ्री OTT ऐप के एक्सेस की भी सुविधा:

इस प्लान को लेने के बाद अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो जियो इसमें आपको फ्री ओटीटी ऐप के एक्सेस की भी सुविधा देता है. इस प्लान के साथ आपको फ्री में जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. प्लान में आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

एक महीने की वैधता वाला 175 रुपये का रीचार्ज ऑफर भी:

रिलायंस जियो अपने इस प्लान के अलावा एक महीने की वैधता वाला 175 रुपये का रीचार्ज ऑफर भी दे रहा है. 175 रुपये के इस रीचार्ज में आपको 10 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ सोनी लिव, जियो प्रीमियम समेत 11 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. हालांकि, इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा शामिल नहीं है. 175 रुपये के इस रीचार्ज की वैधता 28 दिनों की है. यानि यह ऑफर उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो OTT कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन कॉलिंग सेवाओं की जरूरत नहीं रखते.