Whatsapp यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस साल भारत में पेमेंट सर्विस शुरू कर सकती कंपनी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भारत में डिजिटल पेमेंट के बढ़ते क्रेज को देखते हुए व्हाट्सऐप (WhatsApp) भी जल्द अपने यूजर्स को पेमेंट सर्विस की सुविधा देने वाला है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपलुर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब पेमेंट सर्विस (Payment Service) लॉन्च करने वाला है. व्हाट्सऐप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट (Will Cathcart) का कहना है कि उनकी कंपनी इस साल भारत में पेमेंट सर्विस शुरू कर सकती है. भारत दौरे पर आए कैथकार्ट ने कहा कि व्हाट्सऐप फंड ट्रांसफर को भी मैसेज भेजने जितना आसान बनाना चाहती है.

वॉट्सऐप पिछले साल से करीब 10 लाख यूजर के साथ पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग कर रही है. देशभर में इसके 40 करोड़ यूजर हैं. कैथकार्ट की इंडिया में यह पहली विजिट है. इसी हफ्ते उन्होंने यह पद संभाला है. पेमेंट सर्विस में व्हाट्सऐप का मुकाबला भारत में पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसी कंपनियों से होगा. कंपनी भारत के अलावा अन्य बाजारों में भी पेमेंट सर्विस शुरू करने पर विचार कर रही है. फेसबुक ग्रुप की कंपनी वॉट्सऐप के दुनियाभर में 150 करोड़ यूजर हैं.

यह भी पढ़ें- WhatsApp यूज़र्स अब एक बार में भेज पाएंगे 30 ऑडियो फाइल्स, यह है तरीका

पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए व्हाट्सऐप को ऑथेंटिकेशन और डेटा स्टोरेज जैसी चुनातियों पर काम करना है. इसके साथ ही व्हाट्सऐप को आरबीआई के नियमों का पालन भी करना है. कंपनी ने इस साल मई में कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि आरबीआई के नियमों के पालन बिना यह सर्विस लॉन्च नहीं करेगी. साथ ही यह भी कहा था कि जुलाई तक पेमेंट सर्विस का ट्रायल पूरा होने की उम्मीद है.