Facebook Vaccine Finder: कोरोना (Corona) महामारी के बाद अब दुनियाभर में इसे लेकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Vaccination Program) चल रहा है. हालांकि वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की गलत सूचनाएं भी सोशल मीडिया (Social Media) पर फैल रही हैं. ऐसे में फेसबुक ने नए प्रयास किए हैं जिसके तहत वह इन गलत जानकारियों से निपटेगा. दरअसल, फेसबुक ने वैक्सीन फाइंडर (Vaccine Finder) नाम से एक टूल रिलीज किया है. इसके जरिए यूजर्स यह पता लगा सकेंगे कि वे कहां वैक्सीन लगवा सकते हैं और वैक्सीनेशन सेंटर का टाइम-टेबल क्या है. इसके साथ ही यह टूल यूजर्स को वैक्सीनेशन के लिए अप्वाइंटमेंट करने में भी मदद करेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के कोविड इंफॉर्मेशन सेंटर में यूजर्स को यह सर्च टूल दिखेगा. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पांच करोड़ लोगों को कोविड-19 वैक्सीन पाने में मदद करने के प्रयास के तहत सोमवार को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लेबल जोड़कर कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित गलत सूचनाओं से निपटने के अपने प्रयासों के विस्तार के साथ-साथ नए टूल्स की घोषणा की. यह भी पढ़ें- Instagram Lite : धीमी इंटरनेट स्पीड पर भी चला सकेंगे इंस्टाग्राम, जानिए और क्या-क्या फायदे होंगे.
दरअसल, फेसबुक उन पोस्टों पर एक लेबल जोड़ रहा है, जो कोविड-19 के वैक्सीन की सुरक्षा पर चर्चा करते हैं और कोविड-19 वैक्सीन स्वीकृत होने से पहले सुरक्षा और प्रभावशीलता के लिए परीक्षणों से गुजरते हैं. आने वाले हफ्तों में, फेसबुक जनरली लोगों को वैश्विक रूप से कोविड सूचना केंद्र को इंगित करने वाले टीकों के बारे में सभी पोस्ट पर लेबल को रोल आउट करेगा. कंपनी कोविड-19 वैक्सीन सब-टॉपिक्स के बारे में अतिरिक्त लक्षित लेबल जोड़ने की योजना बना रही है.
फेसबुक आपको यह दिखाएगा कि आप कब और कहां टीका लगवा सकते हैं और आपको अप्वाइंटमेंट करने के लिए एक लिंक देता है. नया टूल कोविड सूचना केंद्र में उपलब्ध होगा, जिसे फेसबुक आपके न्यूज फीड में दिखाएगा.
इंस्टाग्राम पर भी कोविड इंफॉर्मेशन सेंटर लाने की घोषणा-
फेसबुक ने कहा कि वह इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नए स्टिकर जारी करेगी, इसलिए लोग जब उन्हें वैक्सीन मिल जाएगी तो वह दूसरों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी अब स्वास्थ्य अधिकारियों और सरकारों के साथ काम कर रही है, ताकि लोगों को टीके के लिए पंजीकरण करने में मदद करने के लिए वह अपने व्हाट्सएप चैटबॉट्स का विस्तार कर सके.
जुकरबर्ग ने कहा कि आधिकारिक व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से कोविड से संबंधित तीन अरब से अधिक संदेश पहले ही सरकारों, गैर-लाभकारी और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा नागरिकों को भेजे जा चुके हैं, इसलिए यह अपडेट टीकाकरण के प्रयासों में मदद करेगा.