Facebook यूजर्स के लिए बड़ी खबर, ‘टैग' की जगह आया यह नया फीचर, जल्द ही पोस्ट पर मिलने वाले ‘लाइक’ की संख्या को छिपा सकेंगे
फेसबुक (Photo Credits: Pixabay)

फेसबुक (Facebook) ने फोटो अपलोड करने पर चेहरा पहचानने वाले अपने उस सॉफ्टवेयर का प्रयोग बंद करने का फैसला किया है जो यूजर्स को ‘टैग’ (Tag) संबंधी सुझाव देता था. फेसबुक ने बताया कि वह ‘टैग’ संबंधी सुझाव देने वाली सेवा के बजाए चेहरा पहचानने (Face Recognition) वाली ऐसी सैटिंग मुहैया करा रहा है जो केवल टैग करने के लिए ही नहीं बल्कि विभिन्न इस्तेमाल के लिए फोटो में लोगों का चेहरा पहचानती है. यह फीचर यूजर्स को मंगलवार से उपलब्ध कराया गया. फेसबुक यूजर्स को ‘टैग सजेशन’ के फीचर के बजाए अब ‘फेस रिकग्निशन सेटिंग’ का विकल्प मिलेगा, जिसे ‘ऑन या ऑफ’ किया जा सकता है.

इसके साथ ही फेसबुक पर आपके पोस्ट को मिलने वाले ‘‘लाइक’’ की संख्या जल्द ही इस सोशल मीडिया साइट पर आपके दोस्तों और अन्य यूजर को देखने को नहीं मिल पाएगी. फेसबुक ने इस पर काम किये जाने के बारे में मंगलवार को पुष्टि की. दरअसल, इस तरह के बदलाव तस्वीरों, वीडियो या कमेंट्स पर मिलने वाली ‘‘लाइक’’ की संख्या में दिलचस्पी को समाप्त कर देंगी और लोग पोस्ट की विषयवस्तु पर ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे. यह भी पढ़ें- फेसबुक जल्द ही लॉन्च करेगा न्यूज टैब, रिपोर्ट में हुआ खुलासा.

फेसबुक के मालिकाना हक वाले ‘इंस्टाग्राम’ ने इस वर्ष की शुरूआत में घोषणा की थी कि वह वीडियो को देखने वालों की संख्या और उसे लाइक करने वालों की संख्या को कम से कम छह देशों में छिपाने का प्रयोग कर रहा है, जहां अकाउंट धारक तो लाइक की संख्या देख सकते हैं लेकिन बाकी लोग इसे नहीं देख सकेंगे.

भाषा इनपुट