चीन ने ब्रह्मपुत्र में छोड़ा लाखों लीटर पानी, असम-अरुणाचल में मच सकती है तबाही, अलर्ट जारी
फाइल फोटो ( Photo Credit: IANS )

नई दिल्ली. चीन भारत को बढ़ते जलस्तर को लेकर भारत को सतर्क किया है क्योंकि सांगपो नदी में बढ़ते जलस्तर निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है. सांगपो नदी को भारत में अरुणाचल प्रदेश में सियांग तथा असम में ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है. अरुणाचल प्रदेश के सांसद निनोंग एरिंग ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी. वहीं आज चीन ने लाखो लिटर पानी छोड़ दिया है.

चीन ने इस बात की जानकारी देते हुए भारत से कहा था कि सांगपो नदी में पानी के बढ़े हुए स्तर ने 150 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अचानक आई तेज बारिश के कारण ऐसा हुआ है. अगर चीन अपनी तरफ से पानी छोड़ता है तो अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों में बाढ़ आने की आशंका है.

वहीं चीन की इस चेतावनी को देखते हुए असम में डिब्रूगढ़ के अफसरों को जिला मुख्यालय न छोड़ने की हिदायत दी है. पानी ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ सकता है जिससे भीषण बाढ़ आ सकती है. अरुणाचल प्रदेश के सांसद निनोंग इरिंग ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने इस अलर्ट को गंभीरता से लिया है और लोगों को इस बारे में चेताया गया है.