चीन: IT मंत्रालय का टेलीकॉम ऑपरेटर्स को आदेश, नया फोन नंबर लेने वालों का कराया जाए फेस स्कैन
प्रतिकात्मक तस्वीर ( Photo Credits: Pixabay)

बीजिंग: चीन ने नया मोबाइल नंबर (Mobile No) लेने वाले उपभोक्ताओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. रविवार को चीन के औद्योगिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से हुए एक बैठक के बाद सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को एक नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि नया मोबाइल नंबर लेने के लिए उपभोक्ता को फेस स्कैन सभी कंपनियों करना अनिवार्य होगा. वहीं सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले को लेकर जहां कुछ उपभोक्ता इसका विरोध कर रहें हैं हालांकि सरकार की तरफ से इसके पीछे दलील दी गई है कि नया नियम ऑनलाइन यूजर की सुरक्षा बढ़ाएगा.

आईटी मंत्रालय के इस आदेश के बाद चीन की सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना यूनीकॉम के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि ने मीडिया के बातचीत में बताया कि नए नियमों के अनुसार, नया फोन नंबर लेने वाले ग्राहकों को विभिन्न मुद्राओं में फोटो स्कैन कराना होगा. वहीं सरकार की तरफ से आदेश जारी होने से पहले सितंबर में भी एक नोटिस जारी हुआ था. जिसमें कहा गया था कि अगले चरण में मंत्रालय फोन नंबर के लिए वास्तविक नाम पंजीकरण को सख्ती से लागू करेगा. यह भी पढ़े: भारत में जल्द लांच होगा यह चीनी मोबाइल, 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचने का रखा लक्ष्य

सोशल मीडिया पर फैसले का विरोध:

चीन सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैसले का विरोध हो रहा है. यूजर अपने बायोमीट्रिक डेटा लीक होने और बेचे जाने को लेकर चिंता जताई है. कुछ यूजर ने तो यहा कहा है कि सरकार ने नियंत्रण करने की सभी हदें पार कर दी हैं. सरकार के इस फैसले को लेकर लोग यहां तक डरे हुए हैं है कि कहीं मोबाइल कंपनियां निजी जानकारी को अपने लाभ के लिए किसी को बेच ना दें या कहीं यह लीक न हो जाए.