मुंबई: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) फैन्स के लिए खुशखबरी है. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है. इसको लेकर गेम पब्लिशर ने आज अनाउंस कर दिया है. अब ये PUBG मोबाइल का भारतीय अवतार गूगल प्ले स्टोर (Play Store) पर सबके लिए उपलब्ध है. गेम को शुक्रवार सुबह 6.30 बजे लॉन्च किया गया है. ये गेम पहले से अर्ली एक्सेस के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे कोई भी डाउनलोड कर सकता है. फिलहाल यह गेम केवल एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) के लिए ही जारी किया गया है . PUBG: Battlegrounds Mobile India Pre-registration- कंपनी ने किया पोस्टर रिलीज, 18 मई से होगा प्री-रजिस्ट्रेशन
बता दें कि अभी iOS यूजर्स को इस गेम की उपलब्धता के लिए इंतजार करना होगा. ये गेम फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है. एंड्रॉयड यूजर्स इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसका साइज 731 एमबी का है. कंपनी ने इस गेम को 16+ रेटिंग के साथ लॉन्च किया है. गेम में 37 रुपये से लेकर 12,600 रुपये तक के इन-ऐप पर्चेज आइटम हैं.
ऐसे करें डाउनलोड:-
1. अपने Android स्मार्टफोन पर Google Play Store पर जाएं.
2. Play Store के सर्च बार में 'Battlegrounds Mobile India' टाइप करें.
3. 'इंस्टॉल' बटन पर टैप करें.
अगर आपने इस गेम का अर्ली वर्जन भी इंस्टॉल कर रखा है फिर भी आपको प्ले स्टोर पर जाकर इसको अपडेट करना होगा. आप चाहे तो अभी इसके बीटा वर्जन पर रह सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि इंडिया का बैटलग्राउंड गिफ्ट का 1 मिलियन और 5 मिलियन डाउनलोड रिवॉर्ड को 19 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. इस गेम को डाउनलोड करने के लिए अच्छा इंटरनेट कनेक्टिविटी होना चाहिए.
गेम के ऑफिशियल वर्जन आने से पहले ही गेम काफी पॉपुलर हो गया है. गेम को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. गेम को लिमिटेड बीटा टेस्टर के लिए पिछले महीने उपलब्ध करवाया गया था.