एप्पल आईफोन 11 (Apple iPhone 11) की प्री बुकिंग भारत में शुक्रवार 20 सितंबर से शुरू हो गई है. अमेरिकान टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने हाल ही में ग्लोबल लेवल पर आईफोन 11 सीरीज के आईफोन 11 (iPhone 11), आईफोन 11 प्रो (iPhone 11 Pro) और आईफोन 11 प्रो मैक्स (iPhone 11 Pro Max) को लॉन्च किया था. भारतीय ग्राहक एप्पल के तीनों लेटेस्ट फोन को 27 सितंबर से खरीद सकेंगे. लेकिन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है. फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के अलावा इन हैंडसेट की बिक्री पेटीएम मॉल पर भी होगी. ग्राहक आईफोन 11 के तीनों फोन को 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे.
एप्पल आईफोन 11 की कीमत भारत में 64,900 रुपये से शुरू होगी. यह दाम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. आईफोन 11 का 128 जीबी मॉडल 69,900 रुपये में मिलेगा और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,900 रुपये में बेचा जाएगा. आईफोन 11 ब्लैक, व्हाइट, पर्पल, ग्रीन, यलो और रेड कलर में मिलेगा.
आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक भी तीन वेरिएंट 64GB, 256GB और 512GB में उपलभ्द है. आईफोन 11 प्रो की कीमत भारत में 99,900 रुपये से शुरू होती है. यह प्राइस 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,13,900 रुपये है. वहीं 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,31,900 रुपये है. आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होती है. यह प्राइस 64 जीबी वेरिएंट का है. 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,23,900 रुपये है. वहीं 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,41,900 रुपये है.
HDFC कार्ड पर है स्पेशल ऑफर
आई फोन 11 की प्री बुकिंग के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट EMI ट्रांजेक्शन पर भी उपलब्ध होगा. ध्यान दें कि यह डिस्काउंट केवल iPhone 11 और iPhone 11 Pro मॉडल पर उपलब्ध है. iPhone 11 Pro Max पर HDFC बैंक कार्ड का यूज कर ग्राहक फ्लैट 7,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. यह डिस्काउंट 20 सितंबर से 27 सितंबर तक मिलेगा.
Flipkart पर नो-कॉस्ट EMI
Flipkart iPhone 11 पर प्रति महीने 10,817 रुपये से नो-कॉस्ट EMI की पेशकश कर रहा है. आप एक्सचेंज पर 14,650 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. HDFC, EMFC और नॉन-EMI लेनदेन पर लागू HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपये की छूट दे रहा है. IPhone 11 प्रो और iPhone 11 Pro मैक्स पर, Apple HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर फोन खरीदने पर 7,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है.
अमेजॉन पर भी EMI उपलब्ध
अमेजॉन पर आई फोन 113,055 रुपये से शुरू होने वाले EMI विकल्पों पर उपलब्ध है. आप एक्सचेंज पर फोन को 7,200 रुपये तक का ऑफ पा सकते हैं. फ्लिपकार्ट की तरह ही, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ आईफोन 11 खरीदने पर आपको 6,000 रुपये का तुरंत कैशबैक मिल सकता है. 6,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर सभी आईफोन 11 और आईफोन 11 प्रो मॉडल पर उपलब्ध है. IPhone 11 Pro Max 64GB, 256GB और 512GB मॉडल के लिए, अमेजॉन 7,000 रुपये की छूट दे रहा है.
पेटीएम के यूज करे प्रोमोकोड
पेटीएम एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग कर 6,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है. नए iPhone 11 और iPhone 11 Pro खरीदते समय यूजर्स को प्रोमो कोड HDFCINSTANT6K लगाना होगा. IPhone 11 प्रो मैक्स पर 7,000 रुपये की छूट के लिए, ग्राहकों को प्रोमो कोड HDFCINSTANT7K लागू करना होगा.