रूस में 4 से 6 सितंबर तक होने वाले ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भाग लेंगे प्रमुख चीनी कंपनियों के प्रतिनिधि अलीबाबा
अलीबाबा (Photo Credits: IANS)

मॉस्को : स्टेट काउंसिल वाइस प्रीमियर हू चुनहुआ के नेतृत्व में अलीबाबा (Alibaba Group) जैसी प्रमुख चीनी कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल रूस के व्लादिवोस्तोक में 4 से 6 सितंबर तक होने वाले ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) में शामिल होंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा आयोजित सालाना ईईएफ में चीनी और रूसी मीडिया के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.

रॉसकांग्रेस फाउंडेशन इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. रूसी राष्ट्रपति के सलाहकार एंटोन कोब्याकोव और रूस में चीनी राजदूत झांग हानहुई ने मुलाकात की और चीनी प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी पर चर्चा की. झांग ने कहा, "पीआरसी (पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) का एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल व्लादिवोस्तोक में भाग लेगा, जिसका नेतृत्व स्टेट काउंसिल के वाइस प्रीमियर हू चुनहुआ करेंगे."

यह भी पढ़ें : अलीबाबा के संस्थापक Jack Ma ने लोगों को दी सलाह, कहा- रोजाना करना चाहिए सेक्स

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख चीनी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिसमें अलीबाबा, एशिया फोर्चून फोरम, बैंक ऑफ चाइना, सीओएफसीओ, सीएएमसी इंजीनियरिंग, स्टेट ग्रिड कॉपोर्रेशन, चाइना रेलवे इंटरनेशनल ग्रुप समेत अन्य शामिल हैं.

इसके अलावा, चीन का इंटरनेशनल काउंसिल फॉर इंटरनेशनल ट्रेड, चाइना ओवरसीज डेवलपमेंट एसोसिएशन, ग्लोबल एनर्जी इंटरकनेक्शन डेवलपमेंट एंड कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन भी रूस में अपने प्रतिनिधियों को भेजेगा.

ईईएफ के शुरुआती दिन 5 वें चीन-रूस मीडिया फोरम का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में प्रमुख मीडिया, मीडिया कंपनियां, इंटरनेट प्लेटफार्म्स और दोनों देशों की अन्य उद्योग संगठन शामिल होंगे. इस सम्मेलन में चीनी और रूसी मीडिया तथा रॉसकांग्रेस फाउंडेशन के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. आईएएनएस ईईएफ का मीडिया पार्टनर होगा.