Airtel लाया सबसे धांसू ऑफर: 82 दिन के लिए फ्री कॉलिंग और हर दिन 3 जीबी डेटा
इस प्लान में 246 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है (File Photo)

भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल,  रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए नया प्लान लाई है. कंपनी अब 558 रुपये में नया प्रीपेड प्लान लाई है जिसमे उपभोक्ता को कुल 82 दिन तक 246 जीबी डेटा मिलेगा. कंपनी 3G डेटा देगी. डेटा के अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी. कंपनी का यह प्लान एयरटेल के सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए होगा.

आपको बता दें कि रिलायंस जियो के 498 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और एसएमएस के साथ हर दिन 2 जीबी इन्टरनेट डेटा मिलता है. उस प्लान की वैधता 91 दिन की है, इस तरह जियो कुल 182 जीबी डेटा देती है. एयरटेल ने जिओ को टक्कर देने के लिए यह प्लान लॉन्च किया है. इससे उपभोक्ताओं का बहुत फायदा हो सकता है.

एयरटेल यूजर कंपनी की वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं  या मायएयरटेल ऐप से भी रिचार्ज  ले सकते हैं.