YouTube Down: वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप यूट्यूब (YouTube) का सर्वर आज अचानक से डाउन हो गया. कुछ यूजर्स ने 'एक्स' पर बताया कि उन्हें वीडियो अपलोड करने, स्ट्रीम करने और वीडियो सर्च करने में समस्या आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 43 फीसदी उपयोगकर्ताओं ने यूट्यूब में स्ट्रीमिंग की समस्या आने की शिकायत की है, 33 फीसदी उपयोगकर्ताओं को वीडियो अपलोड करने में कठिनाई आई है, जबकि 23 प्रतिशत यूजर्स यूट्यूब की वेबसाइट यूज नहीं कर पा रहे थे. बताया जा रहा है कि यह समस्या दोपहर करीब 1:30 बजे से लेकर 3:15 तक रही थी.
इसकी जानकारी मिलने पर यूट्यूब टीम ने कहा कि हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं, जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा. हालांकि, यूट्यूब अचानक से कैसे डाउन हो गया? इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के चलते दुनियाभर में 4000 से ज्यादा उड़ानें रद्द! आज भी दिख सकता है इसका असर
यूट्यूब का सर्वर आज अचानक हुआ डाउन
thanks for flagging this! we're checking it out rn, we'll reach back out if we need any extra info!
— TeamYouTube (@TeamYouTube) July 22, 2024
'यूट्यूब अपलोड बंद होने के पीछे क्या माइक्रोसॉफ्ट का हाथ है?'
Youtube uploads down. Is that microsoft behind? pic.twitter.com/QTmxYPKUxp
— Parag Arora (@paragarora) July 22, 2024
'मैं शार्ट अपलोड करना चाहता हूं, लेकिन यूट्यूब डाउन है'
Me right now wanting upload a good Short but sadly YouTube is down 🫡😭 pic.twitter.com/5cViRp3gPi
— RudiTheFlopper (@RudiTheFlopper1) July 22, 2024
'यूट्यूब पर वीडियो नहीं दिख रहे हैं'
I have just uploaded two videos on youtube but my unlisted video is not showing in youtube studio. Now I don't have any data left to upload again. What is this stupidity. Please solve this problem.#youtube@YouTubeIndia #youtubeindia @YouTube @YouTubeCreators
— Kishan Sahu🧢 (@kishan_kks_) July 22, 2024
वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब यूट्यूब के डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. एक 'एक्स' यूजर ने मजेदार GIF शेयर करते हुए लिखा कि यूट्यूब अपलोड बंद हो गया है. क्या इसके पीछे माइक्रोसॉफ्ट का हाथ है? वहीं दूसरे यूजर ने एक चींटी की मजाकिया फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं अभी एक अच्छा शॉर्ट अपलोड करना चाहता हूं, लेकिन दुख की बात है कि यूट्यूब बंद है. एक अन्य 'एक्स' यूजर ने कहा कि मैंने अभी यूट्यूब पर दो वीडियो अपलोड किए हैं, लेकिन मेरा अनलिस्टेड वीडियो यूट्यूब स्टूडियो में दिखाई नहीं दे रहा है. अब मेरे पास दोबारा अपलोड करने के लिए कोई डेटा नहीं बचा है. यह क्या बेवकूफी है. कृपया इस समस्या का समाधान करें.