Tech Layoffs 2024: इस साल 539 कंपनियों ने 1,50,034 कर्मचारियों की छंटनी की, इनमें Amazon, Tesla, Microsoft, Google, Meta और TikTok शामिल; जानें 2025 में क्या होगा?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नई तकनीकी के बढ़ते उपयोग ने 2024 में लाखों नौकरियों को खत्म किया है. Layoffs.FYI वेबसाइट के मुताबिक, 2024 में 539 कंपनियों ने 1,50,034 कर्मचारियों की छंटनी की.

Tech Layoffs 2024: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नई तकनीकी के बढ़ते उपयोग ने 2024 में लाखों  नौकरियों को खत्म किया है. Layoffs.FYI वेबसाइट के मुताबिक, 2024 में 539 कंपनियों ने 1,50,034 कर्मचारियों की छंटनी की. इनमें Amazon, Tesla, Microsoft, Google, Meta, और TikTok जैसे बड़े नाम शामिल थे. इसके अलावा, कई छोटी कंपनियों ने भी लागत बचाने और बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग के लिए कर्मचारियों की छंटनी की.

AI और ऑटोमेशन का बढ़ता उपयोग, प्रोजेक्ट्स और ऑफिस बंद करना, संसाधनों का पुनः आवंटन, और बिजनेस का पुनर्गठन छंटनी के मुख्य कारण रहे.

ये भी पढें: Google Layoffs: गूगल में बड़ी छंटनी, सुंदर पिचाई ने नौकरियों में 10 फीसदी कटौती का किया ऐलान

नवंबर 2024 में छंटनियां

TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2024 में 5,925 कर्मचारियों पर इसका असर पड़ा. Ola Electric ने 500, LinkedIn ने 202, और AMD ने लगभग 1,000 लोगों को नौकरी से निकाला. Freshworks, Akamai, और Mozilla जैसी कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल थीं.

दिसंबर 2024 का हाल

दिसंबर में Yahoo ने अपनी साइबर सिक्योरिटी टीम से 50 लोगों को निकाला. Boston Dynamics ने 45 और Stash ने 220 कर्मचारियों की छंटनी की. हालांकि इस महीने बड़ी कंपनियों ने ज्यादा छंटनी नहीं की, लेकिन Lilium जैसी कंपनियों ने 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर चर्चा बटोरी.

2025 में क्या होगा?

2025 में टेक इंडस्ट्री में ऑटोमेशन और AI का प्रभाव बढ़ने के साथ छंटनियों का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. हालांकि, NVIDIA के सीईओ जेनसन हुआंग का मानना है कि AI नौकरियां नहीं लेगा, बल्कि जो लोग इसका सही इस्तेमाल करेंगे, वही दूसरों से आगे रहेंगे.

Share Now

\