When Is Neeraj Chopra's Next Match: यहां पढ़ें जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra का कब है अगला मुकाबला
भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Photo Credits: IANS)

टोक्यो, 6 अगस्त: बीते बुधवार को देश के 23 वर्षीय युवा जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. सीधे फाइनल में प्रवेश करने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना चाहिए, लेकिन उन्होंने पहले ही प्रयास में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 86.65 मीटर दूर भाला फेंका और सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल मुकाबले में पहुंचने के बाद नीरज चोपड़ा से देशवासियों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. ऐसा हो भी क्यों नहीं उन्होंने सबको आश्चर्यचकित करते हुए पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह बनाई है. चोपड़ा का अगला मुकाबला अब सात अगस्त यानी कल है.

बता दें कि नीरज चोपड़ा हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) शहर के रहने वाले हैं. वह विश्व स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट भी है. उन्होंने साल 2016 में पोलैंड (Poland) में हुए आईएएएफ विश्व अंडर-20 (IAAF world under-20) विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर के जूनियर रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- When Is Bajrang Punia's Next Match: यहां पढ़ें कब कहां और कितने बजे Bajrang Punia की होगी अगली भिडंत

पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन चोपड़ा ग्रुप ए और ग्रुप बी में 32 खिलाड़ियों में शीर्ष पर रहे. उनका निजी और सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.07 मीटर है जो उन्होंने मार्च 2021 में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 3 में बनाया था.