When Is Bajrang Punia's Next Match: यहां पढ़ें कब कहां और कितने बजे Bajrang Punia की होगी अगली भिडंत
बजरंग पुनिया (Photo Credits: Instagram)

टोक्यो, 6 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान (Iran) के पहलवान मुर्तजा चेका घियासी (Mortaza Cheka Ghiasi) को 2-1 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पुनिया का अगला मुकाबला अब भारतीय समयानुसार दोपहर 2.45 बजे तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन अजरबैजान (Azerbaijan) के पहलवान हाजी एलियेव (Haji Aliyev) से होगा. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह रोमांचक मुकाबला मकुहारी मेस्से हॉल ए (Makuhari Messe Hall A) के मैट बी (Mat B) पर खेला जाएगा.

बता दें कि बजरंग पुनिया अगर सेमी फाइनल मुकाबले में जीतने में कामयाब हुए तो देश के लिए एक और मेडल पक्का हो जाएगा. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 की शुरुआत किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) के पहलवान अरनाजर अकमातालिव (Ernazar Akmataliev) को शिकस्त देते हुए की. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला बराबर रहा, लेकिन बजरंग को तकनीकी के आधार पर जीत मिली.

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मिली हार, मेडल का सपना हुआ चकनाचूर

बजरंग पुनिया ने पहला पीरियड 3-1 से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे पीरियड में बजरंग ने अकमातालिव की टांग पकड़कर फीतले दांव लगाने की कोशिश की, लेकिन दूसरी टांग हाथ में नहीं आने से वह चूक गए.

बता दें टोक्यो ओलंपिक 2020 के मेडल लिस्ट में भारतीय टीम फिलहाल पांच पदकों के साथ 65वें स्‍थान पर है. टीम इंडिया ने ओलंपिक 2020 में अबतक दो रजत (Silver Medal) और तीन कांस्य पदक (Bronze Medal) प्राप्त किया है.