Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में पहुंचे जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra, यहां पढ़ें उनका अगला मुकाबला कब
नीरज चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

टोक्यो, 4 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भाला फेंक स्पर्धा में भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. बता दें कि सीधे फाइनल में प्रवेश करने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना चाहिए, लेकिन उन्होंने पहले ही प्रयास में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 86.65 मीटर दूर भाला फेंका और सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया. नीरज अब आगामी सात अगस्त को अपना फाइनल मुकाबला खेलेंगे.

नीरज चोपड़ा हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) शहर के रहने वाले हैं. वह विश्व स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट भी है.उन्होंने साल 2016 में पोलैंड (Poland) में हुए आईएएएफ विश्व अंडर-20 (IAAF world under-20) विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर के जूनियर रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2021: ब्राजील की मार्सेला ने ओलंपिक महिला मैराथन तैराकी का स्वर्ण जीता

पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन चोपड़ा ग्रुप ए और ग्रुप बी में 32 खिलाड़ियों में शीर्ष पर रहे. उनका निजी और सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.07 मीटर है जो उन्होंने मार्च 2021 में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 3 में बनाया था. शिवपाल ने हालांकि निराश किया. वह अपने पहले प्रयास में 76.40 मीटर, दूसरे में 74.80 मीटर और तीसरे प्रयास में 74.81 मीटर की दूरी ही तय कर पाए और ग्रुप बी में 16 खिलाड़ियों के बीच 12वें और कुल 27वें स्थान पर रहे.

शिवपाल 86.23 मीटर के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ और 81.63 मीटर के सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आसपास भी नहीं पहुंच पाए. ग्रुप ए से रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे और तोक्यो खेलों में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे जर्मनी के योहानेस वेटेर (85.65 मीटर) और फिनलैंड के लेसी एटलेटालो (84.50 मीटर) भी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020 Schedule: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम कल कितने बजे सेमीफाइनल खेलेगी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ग्रुप बी से पाकिस्तान के अरशद नदीम (85.16 मीटर), चेक गणराज्य के याकुब वादलेच (84.93 मीटर) और जर्मनी के जूलियन वेबर (84.41 मीटर) स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने में सफल रहे.