Tokyo Olympics 2021: ब्राजील की मार्सेला ने ओलंपिक महिला मैराथन तैराकी का स्वर्ण जीता
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मार्सेला ने एक घंटा 59 मिनट और 30.8 सेकेंड का समय लिया. उन्होंने नीदरलैंड की गत चैंपियन शेरोन वैन रोवेनडाल को सिर्फ 0.9 सेकेंड के अंतर से पछाड़ा.

शेरोन ने एक घंटा 59 मिनट और 31.7 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक हासिल किया. कांस्य पदक आस्ट्रेलिया की केरीना ली के नाम रहा जिन्होंने एक घंटा 59 सेकेंड और 32.5 सेकेंड का समय लिया. यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020: भारतीय पहलवान Ravi Dahiya, कोलंबिया के Oscar Eduardo Tigreros Urbano को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

अपने तीसरे ओलंपिक में पहला पदक जीतने वाली मार्सेला पांच साल पहले रियो खेलों में 10वें जबकि 2008 बीजिंग खेलों में पांचवें स्थान पर रही थी.