भारतीय क्रिकेट टीम इस साल काफ़ी व्यस्त रहने वाली है, एकदिवसीय विश्व कप जो 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक खेला जाएगा इसके अलावा WTC जैसे बड़े इवेंट होना है. वही हॉकी का विश्व कप भी ओडिशा में होने वाला है, नए साल में हॉकी खिलाड़ियों के पास 48 साल बाद तो क्रिकेट में 12 साल बाद देश को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों के पास नया साल 2023 में कई मौके ख़ुद को साबित करने के लिए मिलने वाला है. इस साल शूटिंग वर्ल्ड कप, वर्ल्ड वीमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है. यह भी पढ़ें: नए साल में भारतीय फुटबॉल टीम कब कहा और किसके साथ खेलेगी अंतरराष्ट्रीय, घरेलू टूर्नामेंट और फ्रेंडली मैच, यहां देखें पूरी List
हॉकी टीम के पास ट्रॉफी दिलाने का अच्छा मौका
भारतीय हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी है. वे 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक भी जीती थी. भारतीय टीम हॉकी विश्व कप को लेकर वास्तव में उत्साहित है, जिसकी मेजबानी 13 से 29 जनवरी तक भारत में की जाएगी. टीम को 48 साल में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है.
क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने का बेहतरीन मौका
2011 में भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. हालांकि टीम पिछले कुछ सालों में कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है. बहरहाल, विश्व कप 2023 भारत में होना है और भारतीय टीम खिताब जीतकर सूखे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है
बॉक्सिंग में भी मिल सकता है कई मेडल
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप इस साल भारत में आयोजित की जाएगी. विश्व चैम्पियन और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निकहत जरीन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. प्रतिस्पर्धा करने वाले अन्य मुक्केबाजों में लवलीना बोर्गोहेन, नीतू घनघास, जैस्मीन लेम्बोरिया और टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता लवलीना बोरगोहेन शामिल हैं. इनके पास देश में ही मेडल जितने का खुबसूरत मौका है.
नीरज चोपड़ा के पास हंगरी में स्वर्ण पदक जीतने का मौका
2021 में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था, 2022 में, उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत और डायमंड लीग फाइनल्स में गोल्ड मेडल में रजत जीता. 2023 में, वह बुडापेस्ट, हंगरी में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. जिसके किये वे विदेश में ट्रेनिंग ले रहे है.
एशियाई खेलों में भी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एशियाई खेल का आयोजन नहीं हो सका था. बहरहाल, इस साल एशियाई खेल चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अगस्त तक होंगे. एशियाई खेलों में भारतीय दल की निगाहें कुश्ती, एथलेटिक्स, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कबड्डी जैसे खेलों पर होंगी. इससे पहले 2018 जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में भारत ने 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य सहित कुल 70 पदक अपने नाम किया था.