Qatar vs UAE T20I Dream11 Team Prediction: आज गल्फ क्रिकेट टी20आई चैम्पियनशिप में कतर और यूएई के बीच मुकाबला, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम
UAE (Photo: @BhutanCricket)

Qatar National Cricket Team vs United Arab Emirates National Cricket Team 12th Match,  Gulf Cricket T20I Championship 2024: गल्फ क्रिकेट टी20आई चैम्पियनशिप 2024 का 12वां मैच आज कतर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 18 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला जाएगा. कतर ने टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. कतर ने तीन मैच खेले हैं. जिसमें तीनों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कतर की टीम यूएई को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, संयुक्त अरब अमीरात ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. संयुक्त अरब अमीरात ने तीन मैचों खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है. यूएई की टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. जबकि कतर की टीम आखिरी स्थान पर है. यह भी पढें: South Africa vs Pakistan 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; सलमान आगा ने किया शानदार प्रदर्शन

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

कतर और संयुक्त अरब अमीरात टीम टी20 में 3 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें यूएई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. यूएई ने 3 में से 3 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि कतर के हाथों निराशा लगी है. इसे इतना पता चलता है यूएई की टीम ज्यादा मजबूत है.

पिच रिपोर्ट

आईसीसी अकादमी की पिच संतुलित है. पिछले 20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन रहा है. इस मैदान पर तेज गेंदबाज़ों ने बहुत सफलता हासिल की है. उन्होंने इस मैदान पर कुल विकेटों में से 67% विकेट लिए हैं. सुझाव है कि आप अपनी टीम में ज़्यादा से ज़्यादा तेज गेंदबाज़ों को शामिल करें। हालांकि बीच के ओवर में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है और बल्लेबाज भी टिक कर बड़ी पारी खेली सकतें हैं.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: सैयद हैदर. इसके अलावा मोहम्मद रिजलान इकबाल का भी विकल्प है. (तीनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: अलीशान शराफू, मुहम्मद तनवीर और मुहम्मद वसीम (मुहम्मद तनवीर की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: मुहम्मद इकरामुल्लाह, ध्रुव पाराशर और अली नसीर (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: हिमांशु राठौड़, सिमरनजीत सिंह कांग, आमिर फारूक और मुहम्मद जुहैब

कप्तान और उपकप्तान: हिमांशु राठौड़ (कप्तान), मुहम्मद जुहैब (उपकप्तान).

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कतर: सकलैन अरशद, इमाल लियानाज (विकेटकीपर), मोहम्मद अहनाफ, मोहम्मद रिजलान इकबाल (विकेटकीपर) (सी), मुहम्मद-आसिम लियाकत-अली, मुहम्मद तनवीर, मुहम्मद इकरामुल्लाह, मुजीब-उर-रहमान मुहम्मद-ज़मान, आमिर फारूक, हिमांशु राठौड़, मुहम्मद जाबिर अजमीर खान

संयुक्त अरब अमीरात: तनीश सूरी (विकेटकीपर), मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आसिफ-खान, सैयद-हैदर वासी शाह (विकेटकीपर), अली नसीर, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद जुहैब, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवाद-उल्लाह, सिमरनजीत सिंह कांग