Asaram Gets Parole: जोधपुर केंद्रीय जेल में उम्र कैद की सजा क काट रहे. आसाराम बाबू को बड़ी राहत मिली हैं. राजस्थान के हाईकोट से 17 दिन की पैरोल मिलने के बाद आसाराम बापू जेल से बाहर आने पर विशेष एम्बुलेंस से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए. आसाराम वर्तमान में जोधपुर केंद्रीय कारागार में एक यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं
दरअसल आसाराम बाबू की बीते कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. इसी को हवाला देकर महाराष्ट्र में उनके इलाज को लेकर उनके वकील ने उनके पैरोल को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस याचिका को पिछले हफ्ते कोर्ट ने को स्वीकार करने के बाद आसाराम बाबू इलाजे के लिए पैरोल दिया. जिस पैरोल के बाद आज आसाराम बापू आज जेल से बाहर आये. यह भी पढ़े: राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम को दी 17 दिनों की पैरोल, इलाज के लिए महाराष्ट्र जाने की अनुमति
आसाराम बाबू को 17 दिन की मिली पैरोल
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan | Self-styled godman Asaram left for Maharashtra as he was released on 17 days parole.
Self-styled godman Asaram is serving life imprisonment in Jodhpur Central Jail in a sexual assault case. pic.twitter.com/aA89zFFGCA
— ANI (@ANI) December 18, 2024
नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का हैं आरोप:
आसाराम पर आरोप है कि उन्होंने 2013 में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न किया था. इस मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया था, और वह 2018 से जेल में बंद हैं. हालांकि उनके खिलाफ सजा का ऐलान होने से पहले उनकी तरफ से निर्दोष होने को लेकर काफी कोशिश की गई. लेकिन कोर्ट सबूतों को आधार मानते हुए आसाराम के खिलाफ आजीवन की सजा सुनाई.