Solairaj Dharmaraj Wins Gold Medal: सोलाईराज धर्मराज ने एशियन पैरा गेम्स के मेंस लॉन्ग जम्प टी-64 स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल, कायम किया नया रिकॉर्ड

Asian Para Games 2023: 27 अक्टूबर को एशियाई पैरा गेम्स 2023 के मेंस लॉन्ग जम्प टी-64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. पैरा-एथलीट ने प्रस्ताव पर शीर्ष पुरस्कार जीतने के लिए 6.80 मीटर का प्रयास किया. इसके साथ ही उन्होंने एशियन और नया गेम्स रिकॉर्ड भी बना लिया है. यह एशियन पैरा गेम्स 2023 में भारत का 25वां स्वर्ण पदक भी था.

ट्वीट देखें: