Shubhman-Ishan Meets Brian Lara Video: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ब्रायन लारा से मिले शुभमन गिल और ईशान किशन, आपस में की बातचीत, देखें वीडियो
Shubhman-Ishan Meets Brian Lara Video (Photo Credit: BCCI)

Shubhman, Ishan Meets Brian Lara: भारत ने 1 अगस्त को वेस्टइंडीज को तीसरा वनडे में 200 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया. इस दौरान सीरीज जीतने के बाद फैनबॉय ईशान किशन और शुभमन गिल को तरौबा में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में महान ब्रायन लारा से मिलने और बातचीत करने का सुनहरा अवसर मिला. त्रिनिदाद में ईशान और शुबमन ने महान क्रिकेटर के साथ बातचीत की. जिसकी एक वीडियो बीसीसीआई ने साझा किया है. वीडियो में इशान किशन ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें एक बार इंस्टाग्राम पर ब्रायन लारा से एक संदेश मिला था. यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'कुछ दिन हम सर्वश्रेष्ठ टीम की तरह खेलते हैं और कुछ दिन हम बस कुचले जाते हैं', शाई होप का बड़ा बयान

बता दें की ईशान किशन ने लगातार तीन अर्धशतक लगाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता. यह पहली बार था जब ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी ने पुरुषों के एकदिवसीय मैच की मेजबानी की. भारत ने गिल, किशन और हार्दिक पंड्या के अर्धशतकों की मदद से 351/5 का स्कोर बनाया और फिर मेजबान टीम को 35.3 ओवर में 151 रन पर ढेर कर दिया.

देखें वीडियो:

गिल और किशन ने कहा कि लारा के नाम पर बने स्थान पर प्रदर्शन करना एक विशेष एहसास था, क्योंकि दोनों पिच पर पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज के कारनामों को देखकर बड़े हुए हैं. फिर लारा ने कहा कि "उन्हें भारत से प्यार है". इसे अपना "दूसरा घर" बताते हुए उन्होंने कहा कि जब "वह युवा प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटरों को पिच पर खिलते हुए देखते हैं तो वह उत्साहित हो जाते हैं. लारा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि इन सभी प्रतिभाओं को उनके नाम पर बने आयोजन स्थल पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला.