Road Safety World Series 2021: सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए मैदान में उतरेगी इंडिया लेजेंडस
Road Safety World Series 2021 (Photo Credits: Twitter)

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) लीग में शनिवार को इंडिया लेजेंड्स और साउथ अफ्रीका लेजेंड्स का जोरदार मुकाबला होने वाला है. अगर यह मुकाबला इंडिया लेजेंड्स जीत गई तो अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर लेगी. इंडिया लेजेंड्स को इंग्लैंड ने पिछले मैच में 6 रनों से हराया था. बात करे तो दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स ने गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर अच्छी पकड़ बना ली है और अब वह भी एक भी मैच जीत गई तो नॉकआउट में अपनी टिकट पक्की कर लेगी.

पॉइंट्स टेबल की बात करे तो इंडिया लेजेंड्स ने चार मैचों से 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कायम है. श्रीलंका लेजेंड्स 16 अंकों के साथ टॉप पर है और दक्षिण अफ्रीकी लेजेंड्स 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. Ind vs Eng 1st T20 2021: इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की हासिल की बढ़त.

सीरीज में कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कोई खास परफॉर्मेंस नहीं किया है इसलिए आज के मैच में सबकी निगाहें एक बार फिर सचिन तेंदुलकर पर टिकी होंगी. तेंदुलकर का अब तक टूर्नामेंट में सर्वोच्च योग नाबाद 33 रन रहा है, जो उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध बनाया था. मिडिल आर्डर भी अपने बल्ले का जादु नहीं दिखा पाया है. युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और यूसुफ पठान इसने भी टीम को काफी उम्मीदें हैं.

हमेशा की तरफ इस बार भी इंडिया के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय बना हुआ है. स्पिनर प्रज्ञान ओझा आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है. मुनाफ पटेल, गोनी और विनय कुमार में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है.

वहीं दूसरी तरफ जोंटी रोंड्स की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ऊंचे मनोबल के साथ भारत से भिड़ेगी. दक्षिण अफ्रीकी ने पिछले मैच में इंग्लैंड को बड़ी ही आसानी से हराया था.

दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंजबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन दिखाया है.

इंडिया लेजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर. विनय कुमार, नोएल डेविड, नमन ओझा।

दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स : जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्वारो पीटरसन, लॉयड नॉरिस जोन्स, लूट्स बोसमैन, गार्नेट क्रुगर, मखाया एंटिनी, मोंडे जोंडेकी, नैंटी हेवर्ड, रोजर टेलीमाकस, थांडी साबालाला, जस्टिन केंप, जेंडर डी ब्रुइन, एंड्रयू पुटीक