Paris Paralympics 2024: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में इन भारतीय एथलीट ने जीते थे गोल्ड मेडल, इस बार भी मचा सकते हैं धमाल; देखें पूरी लिस्ट
अवनि लेखरा और सुमित अंतिल (Photo Credits: Twitter)

Paris Paralympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब 28 अगस्‍त से पेरिस पैरालंपिक 2024 का आगाज होने वाला हैं. पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए भारत (India) ने 84 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. यह पैरालंपिक गेम्स में भेजा गया भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है. इससे पहले भारत ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक (Tokyo 2020 Paralympics) में 54 खिलाड़ियों को भेजा था, जिनमें 14 महिला एथलीट शामिल थीं. हालांकि, पेरिस पैरालंपिक में यह संख्या बढ़कर 84 हो गई है, जिसमें भारतीय दल में 32 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.

पेरिस पैरालंपिक में 84 एथलीट तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैनोइंग, साइकिलिंग, ब्लाइंड जूडो, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस सहित 12 खेलों में भाग लेंगे. भाग्यश्री जाधव और सुमित अंतिल भारत के ध्‍वजवाहक होंगे. इससे पहले टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 में 54 एथलीट ने हिस्‍सा लिया था और सबसे ज्‍यादा 19 मेडल जीते थे. Paris Paralympics 2024: हरविंदर सिंह से अवनि लेखरा तक इन पांच भारतीय एथलीटों पर होगी सबकी निगाहें, पेरिस पैरालिंपिक 2024 में मचा सकते हैं धमाल

टोक्‍यो पैरालंपिक में भारत ने जीते थे 19 मेडल

भावना पटेल पैरा गेम्स में पदक जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. अपने पहले पैरालंपिक में भावना पटेल ने फाइनल में पहुंचने के मौजूदा चैंपियन सर्बिया की बोरिसलावा पेरिक को हराई थीं. हालांकि, फाइनल में भावना पटेल को चीन की झोउ यिंग से हार का सामना करना पड़ा था.

अवनि लेखरा ने रचा इतिहास

बता दें कि भारत की अवनि लेखरा ने अपने पहले पैरालंपिक में गोल्‍ड मेडल जीता था. टोक्यो में अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्टैंडिंग एसएच1 फाइनल में 249.6 का नया पैरालंपिक नया रिकॉर्ड कायम किया था. इसके साथ ही अवनि लेखरा पैरालंपिक गोल्‍ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी. इसके अलावा टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लेखारा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 श्रेणी में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. इसके साथ ही अवनि लेखारा पैरालंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.

सुमित अंतिल ने जीता गोल्‍ड

मेंस भाला फेंक F64 श्रेणी में भारत के सुमित अंतिल ने गोल्‍ड मेडल पर कब्‍जा जमाया था. सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में तीन बार वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए 68.55 मीटर के प्रयास से गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा सुमित अंतिल ने पिछले साल पैरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 70.83 मीटर के थ्रो के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया और फिर हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों में इसमें सुधार करते हुए 73.29 मीटर के साथ गोल्ड मेडल जीता था.