Asian Champions Trophy 2024: पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 5-2 से हराया, पुरुष एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में हासिल किया तीसरा स्थान

Pakistan Men's National Hockey Team vs Korea Men's National Hockey Team: पाकिस्तान पुरुष राष्ट्रीय हॉकी टीम ने कोरिया पुरुष राष्ट्रीय हॉकी टीम को एक कड़क मुकाबले में हराकर तीसरा स्थान हासिल किया है. पाकिस्तान ने कोरिया को 5-2 के स्कोर से हराया. कोरिया पुरुष राष्ट्रीय हॉकी टीम क्वार्टर 2 तक 1-0 से आगे चल रही थी. लेकिन क्वार्टर 3 में चीजें पूरी तरह बदल गईं जब पाकिस्तान ने तीन गोल किए और कोरिया ने अपना दूसरा गोल किया. क्वार्टर 3 के अंत में पाकिस्तान ने 3-2 की बढ़त ले ली. इसके बाद पाकिस्तान ने कोरिया को सांस लेने का मौका नहीं दिया और आखिरी क्वार्टर में दो और गोल करके मैच 5-2 से समाप्त कर दिया.

पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को हराकर हासिल किया तीसरा स्थान