PAK vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 11वें मुकाबले में आज ब्रिस्टल (Bristol) के ब्रिस्टल काउंटी मैदान (Bristol County Ground) में पाकिस्तान (Pakistan) का सामना श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है. बता दें कि दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर टॉस के लिए 2.30 आने वाले थे, लेकिन ब्रिस्टल काउंटी मैदान में बारिस के वजह से हालांकि टॉस रोक दिया गया है, वहीं अंदाजा जताया जा रहा है कि आज का मैच बारिस के वजह से रद्द भी हो सकता है.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम अपने दूसरे मुकाबले में तीन जून को मेजबान टीम इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 14 रनों से हराते हुए अपनी पहली सफलता प्राप्त की थी. वहीं श्रीलंकाई टीम भी अपने दूसरे मैच में DLS Method के तहत अफगानिस्तान को 34 रनों से मात दिया था.
बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आज पहली बार आमने-सामने है. पाकिस्तानी टीम का कमान जहां सरफराज अहमद संभाल रहे हैं वहीं श्रीलंका टीम की कमान दिमुथ करुणारत्ने के हाथों में है.