वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स (Tiger Woods) को 6 मई को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम (Presidential Medal of Freedom) से नवाजेंगे. वुड्स राष्ट्रपति के हाथों व्हाइट हाउस में यह मेडल ग्रहण करेंगे.
समाचार पत्र एफे के मुताबिक गोल्फ में शानदार योगदान के लिए ट्रम्प को यह मेडल प्रदान किया जा रहा है. 43 साल के वुड्स ने अप्रैल में ही 10 साल के अंतराल के बाद अगस्ता में पांचवां मास्टर्स खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने 11 साल बाद जीता मेजर खिताब, इसके पहले 2005 में दर्ज कराई थी जीत
प्रेसिडेशियल मेडल ऑफ फ्रीडम अमेरिका का सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान है. यह सम्मान हासिल करने वाले वुड्स चौथे गोल्फर हैं. 1963 में तत्तकालीन राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने इस सम्मान की शुरुआत की थी. यह सम्मान हासिल करने वाले अन्य गोल्फरों में जैक निकलॉस, अर्नाल्ड पाल्मर और पीजीए टूर के पहले अश्वेत खिलाड़ी चार्ली सिफोर्ड शामिल हैं.