अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी करना इतना आसान नहीं होता है. रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ वापसी कर दिखाया कि वह कहां अलग हैं. वह पिछले साल सितंबर से लगातार पांच महीने तक मैदान से बाहर रहे. एशिया कप के बाद से टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सके. जडेजा ने सितंबर में एशिया कप में दो ग्रुप मैच खेले थे. तभी जडेजा टीम के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स करते हुए चोटिल हो गए. स्की बोर्ड पर बैठने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो जाना. बीच-बीच में उन्होंने चोट को ठीक करने की कोशिश जारी रखी, गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी को विधायक बनाने के लिए जोरदार प्रचार किया. लेकिन चोट से उबरकर मैदान पर वापसी करने वाले जडेजा का खेल पुराना है. यह भी पढ़ें: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत लगाया जुर्माना
पहली पारी में 47 रन देकर 5 विकेट, फिर बल्ले से मुश्किल घड़ी में 70 रन की लाजवाब पारी. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में मारनस लबसचगने सहित दो विकेट चटकाए. नागपुर टेस्ट में भारत की जीत के पीछे सबसे बड़ी भूमिका रवींद्र जडेजा की रही. और इसलिए जडेजा को नागपुर टेस्ट में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. और जडेजा के सबसे बड़े आलोचक संजय मांजेरकर पोडियम पर एक उद्घोषक के रूप में दिखाई दि. मांजरकर अतीत में जडेजा पर बार-बार हमला कर चुके हैं. तभी मांजेरकर को देखकर जड्डू मुस्कुराते हुए ट्रॉफी ग्रहण किये.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के फिरकी में फस गए और 32.3 ओवर में महज 91 रन बनाकर आलआउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 25 रन बनाए. दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.
ट्वीट देखें:
Ravindra Jadeja won the Player of the match award - Sir Jadeja is back!! pic.twitter.com/CVcWlgZWmu
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 11, 2023