खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019: 12 दिनों तक दिखेगा 9000 यंग स्टार्स का जलवा, खेल मंत्री राठौर ने प्रमोट किया #5MinAur चैलेंज
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 (Photo Credits: Twitter @Media_SAI)

देश के यंग स्टार्स बुधवार से शुरू हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 (Khelo India Youth Games 2019) में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. इन खेलों में यूथ ओलम्पिक वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग स्वर्ण पदक विजेता और पदक विजेता निशानेबाज शिरकत करेंगे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में बुधवार से शुरू हो रहा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 20 जनवरी तक होगा. इसमें शामिल होने के लिए देशभर से लगभग 9000 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) पुणे में श्री छत्रपति स्पोटर्स कॉम्पलेक्स (Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex) में खेलों का उद्घाटन करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों और वहां मौजूद दर्शकों को संबोधित करेंगे.

इससे पहले राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर #5MinAur चैलेंज शुरू किया है. राठौर वीडियो में टेबल टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के जरिए लोगों को पांच मिनट खेलने का चैलेंज दिया है. इसके साथ ही खेल से जुड़ीं अपनी पांच मिनट की कहानी भी शेयर करने को भी कहा है. उन्होंने लिखा है, हमें अपने युवा एथलीट्स की आवाज बनना होगा. जोर से बोलिए पांच मिनट और खेलो इंडिया... और खेलेंगे तो और जीतेंगे. यह भी पढ़ें- 2019 में कप्तान विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड

12 दिनों तक चलने वाले इन खेलों में कुल 9000 खिलाड़ी अंडर-17 और अंडर-21 वर्ग में हिस्सा लेंगे. यह खिलाड़ी 18 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. इन खेलों में मुक्केबाजी, निशानेबाजी, कुश्ती, हॉकी और फुटबाल जैसे खेल शामिल हैं. महाराष्ट्र के खेल मंत्री विनोद तावड़े ने सोमवार को कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 18 खेलों के मुकाबले होंगे जिसमें राज्य के 900 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

तावड़े ने कहा कि इन खेलों की मेजबानी करना महाराष्ट्र के लिए एक सम्मान की बात है. हमें पुणे के बालेवाड़ी खेल परिसर के बुनियादी ढांचे के उन्नयन करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से कोष मिला था. सभी स्टेडियमों का उन्नयन किया गया है. निशानेबाजी रेंज में इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल टारगेट लगाये गये हैं. मंत्री ने कहा कि  खेलों के लिए 9,000 खिलाड़ी और 4,000 प्रबंधको को मिलाकर लगभग 14,000 व्यक्ति आएंगे. खिलाड़ियों के ठहरने के लिए पुणे और उसके आसपास के अच्छे होटलों में कमरे रिजर्व किए गए हैं.

एजेंसी इनपुट