इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन का आयोजन कल यानी 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इस ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां पैसो की बारिश कर सकती है. ऐसे में आज हम पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं और पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. यह भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल से लेकर बेन स्टोक्स तक, आईपीएल ऑक्शन में ये खिलाड़ी तोड़ सकते हैं पुराने रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है. इस सूची में भारत के अलावा 14 अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल है. विदेशी खिलाड़ी की सूची में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 क्रिकेटर इस नीलामी में शामिल होंगे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 52 खिलाड़ी है. इस सूची में वेस्टइंडीज (33), इंग्लैंड (31), न्यूजीलैंड (27), श्रीलंका (23), अफगानिस्तान (14) आयरलैंड (आठ), नीदरलैंड (सात), बांग्लादेश (छह), यूएई (छह), जिम्बाब्वे (छह)), नामीबिया (पांच) और स्कॉटलैंड (दो) के खिलाड़ी भी शामिल है.
जानें किस टीम के पास कितना पैसा
- सनराइजर्स हैदराबाद – 42.25 करोड़ रुपये
- पंजाब किंग्स – 32.2 करोड़ रुपये
- लखनऊ सुपर जायंट्स – 23.35 करोड़ रुपये
- मुंबई इंडियंस – 20.55 करोड़ रुपये
- चेन्नई सुपर किंग्स – 20.45 करोड़ रुपये
- दिल्ली कैपिटल्स – 19.45 करोड़ रुपये
- गुजरात टायंट्स – 19.25 करोड़ रुपये
- राजस्थान रॉयल्स – 13.2 करोड़ रुपये
- रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर – 8.75 करोड़ रुपये
- कोलकता नाइट राइडर्स – 7.05 करोड़ रुपयेट्वीट देखें:
Squads 👥
Purse remaining 💰
Here’s how the 1️⃣0️⃣ teams stack up ahead of the #TATAIPLAuction 2023 ✅👌🏻 pic.twitter.com/LSDwyBsQJI
— IndianPremierLeague (@IPL) December 22, 2022













QuickLY