मुंबई, 20 अप्रैल : आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)के हाथों मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपने बल्लेबाजों को इस हार का जिम्मेदार बताया है. चेन्नई ने सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हरा दिया.
सैमसन ने मैच के बाद कहा, "इस विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था. लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. अंत में ब्रावो के सामने भी हमने खूब रन लुटाए, जिसने मैच में निर्णायक अंतर पैदा किया." चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने राजस्थान को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रनों पर रोक दिया. यह भी पढ़ें : IPL 2021: मोइन अली भी हुए धोनी के मुरीद, तारीफ में पढ़े कसीदे
उन्होंने कहा, "मैं अपनी खुद की बल्लेबाजी पर मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और यही चाह टीम के लिए भी रहेगी. चेतन साकरिया अभी तक हमारे लिए इस सीजन की खोज साबित हुए हैं." चेन्नई की तीन मैचों की यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह तालिका में छठे नंबर पर है.