मेलबर्न, 31 अक्टूबर : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में जीत के लिए महज 126 रन का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया इस मुकाबले में सिर्फ 18.4 ओवरों का ही सामना कर सकी. मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को तीसरे ओवर में झटका लगा. शुभमन गिल महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उस समय तक भारत के खाते में सिर्फ 20 ही रन जुड़े थे. अगले ओवर में भारत को संजू सैमसन (2) के रूप में एक और झटका लग गया.
सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे अभिषेक शर्मा एक छोर पर टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पा रहा था. पांचवें ओवर में टीम इंडिया ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) और तिलक वर्मा (0) का विकेट भी गंवा दिया भारतीय टीम 49 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से अभिषेक शर्मा ने हर्षित राणा के साथ 47 गेंदों में 56 रन जोड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. यह भी पढ़ें : Pakistan vs South Africa,2nd T20I Match Pitch Report: लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या पाकिस्तान के गेंदबाज मचाएंगे तांडव, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट
हर्षित 33 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 1 छक्का और 3 चौके शामिल रहे. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 68 रन की पारी खेली. इनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका. मिचेल मार्श ने बतौर टी20 कप्तान 19वीं बार टॉस जीता है. रोचक बात यह है कि हर बार उन्होंने पहले गेंदबाजी ही पसंद की है. वह इस मैच में अगर 4 रन बना लेते हैं, तो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हजार रन का आंकड़ा छू लेंगे. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम पांच मुकाबलों की सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी. सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 आंकड़ों को देखें, तो पिछले 33 मुकाबलों में भारत ने 20 मैच अपने नाम किए, जबकि 11 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. शेष 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.













QuickLY