मुंबई: टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद अब टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच कल यानी 27 जुलाई से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा. सीरीज के पहले दो वनडे मुकाबले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval, Barbados) में खेले जाएंगे. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच त्रिनिदाद (Trinidad) में खेला जाएगा. सीरीज के पहले वनडे में ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
विराट कोहली वनडे में चौथे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन सकते हैं. इस मामले में विराट कोहली के पास रॉस टेलर को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका हैं. 20 जुलाई को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. ये मुकाबला विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 500वां मुकाबला था. IND Vs WI ODI Series 2023: वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोहराम मचाते हैं रोहित शर्मा, आंकड़ों पर एक नजर
विराट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रन मशीन रहे हैं. एकदिवसीय क्रिकेट उनकी पसंदीदा शिकारगाह रही है जहां उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 110 मैचों में 48.88 की औसत से 8555 रन बनाए हैं. सबसे छोटे प्रारूप टी20 में पूर्व भारतीय कप्तान ने मेन इन ब्लू के लिए 115 मैचों में 4008 रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने वनडे में पकड़े हैं 141 कैच
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 274 वनडे में 141 कैच लिए हैं. वहीं, रॉस टेलर ने 236 वनडे की 232 पारियों में 142 कैच लपके हैं. वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने (218) के नाम दर्ज है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (160) और तीसरे पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) हैं. किंग कोहली ने भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में तीसरे सबसे ज्यादा कैच (23) पकड़े हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे विवि रिचर्ड्स (26) और दूसरे नंबर पर कार्ल हूपर (25) हैं.
विराट कोहली वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 274 वनडे की 265 पारियों में 12,898 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे की 452 पारियों में 18,426 रन बनाए हैं. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.