IND vs SL: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, फिट हुए ये दो धुरंधर, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कर सकते हैं वापसी
भारतीय खिलाड़ी जडेजा और बुमराह ( Photo credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल का कार्यक्रम हो चुका है. अब अगला सीरीज श्रीलंका के खिलाफ भारत में नए साल में ही खेला जायेगा. भारतीय टीम के लिए 2022 उतार-चढ़ाव भरा रहा क्योकि भारतीय टीम के नजरिये से साल कुछ खास नहीं रहा. इस साल कई स्टार खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए, जिससे भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारी हार का सामना करना पड़ा. खिलाड़ियों की इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम सबसे आगे है. इन खिलाड़ियों का साल चोटों के कारण लगभग पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. भारतीय टीम अब अगले साल यानी जनवरी 2023 में मैच खेलना चाहती है. भारत साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के मैचों से करेगा. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज तीन जनवरी से और तीन मैचों की वनडे सीरीज 10 जनवरी से खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: IPL 2023: WTC के कारण BCCI ले सकता है बड़ा फैसला, आईपीएल के मैचो की संख्या में की जा सकती है कटौती

जसप्रीत बुमराह इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. बुमराह पीठ की चोट से उबर रहे हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह एशिया कप के दौरान घुटने में चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि वह इस चोट से उबर गए थे. तीन टी20 मैचों के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये दोनों स्टार खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान टीम में वापसी कर सकते हैं. वनडे विश्व कप 2023 में भारत में खेला जाएगा. ये खिलाड़ी जितनी जल्दी पर्याप्त अभ्यास के लिए टीम में वापसी करेंगे, उनके लिए उतना ही अच्छा होगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

हार्दिक पांड्या बन सकते हैं कप्तान

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने अब तक सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाएगा. भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल हो रहा है. वहीं इस टी20 टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चयन समिति इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. वहीं, कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है. ऐसे में हार्दिक पंड्या को एक नई और युवा टीम के कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.