आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) समाप्त हो चुका है. इस बार ऑक्शन में 167 करोड़ रुपए से 80 खिलाड़ी बिके. इन लिस्ट में 29 खिलाड़ी विदेशी भी शामिल हैं. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास पर नजर डालें तो हर ऑक्शन में किसी ना किसी एक प्लेयर को बहुत ही बड़ी धनराशि मिली हैं. खासकर पिछले कुछ सीजन से विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है. विदेशी प्लेयर्स को खरीदने में टीमों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है. यह भी पढ़ें: आईपीएल को और रोमांचक बनाने के लिए 'होम एंड अवे' फॉर्मेट के साथ 'इम्पैक्ट प्लेयर' का होगा इस्तेमाल
आईपीएल ऑक्शन ख़त्म हो चूका है अब आईपीएल 10 टीमो को भिड़ते देखना है अभी तक मैचो की तालिका की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उससे पहले खबर आ रही है कि पहले इंडियन प्रीमियर लीग 74 दिनो तक खेले जाने का वादा करने के बावजूद बीसीसीआई ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. आईपीएल 2023 भी पिछले साल की तरह 60 दिनों का ही होगा. जबकि बीसीसीआई ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है, सूत्रों के अनुसार आईपीएल का पहला मैच 1 अप्रैल को खेला जाएगा, और इसका फाइनल 31 मई को होगा.
आईपीएल को 74 दिन से 60 दिन किये जाने का मुख्य कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है. जो फाइनल 7 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. आईसीसी के नियमों के मुताबिक किसी भी टूर्नामेंट को आईसीसी इवेंट से सात दिन पहले और बाद में आयोजित नहीं किया जाना चाहिए. मार्च में शुरू होने वाले महिला आईपीएल के साथ बीसीसीआई के पास 16वें आईपीएल सीजन के समापन के लिए केवल 60 दिन का समय बच रहा है. इसका मतलब BCCI आईपीएल को 60 दिन में ही ख़त्म करना चाहेगी. यह भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में पहली बार बिके ये दिग्गज प्लेयर, यहां देखें इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी जगह मजबूत कर ली है. चटोग्राम टेस्ट में बांग्लादेश को हराने और पिछले हफ्ते एक ही समय में दक्षिण अफ्रीका को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद, भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया. ढाका टेस्ट में जीत से भारत ने अपना दूसरा स्थान मजबूत कर लिया है, भारत की जीत प्रतिशत दर 55.77 से बढ़कर 58.93 हो गई है.
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है. जबकि दक्षिण अफ्रीका (54.55 प्रतिशत) और श्रीलंका (53.33 प्रतिशत) क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. भारत फरवरी-मार्च में घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेलेगा. जिसमे ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी स्तिथि मजबूत करने का और चांस मिलेगा. लेकिन डब्लूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए कुल चार टीमें (टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका) रेस में बनी हुई है.