मुंबई: आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन (Mini Auction) का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि (Kochi) में संपन्न हो चुका है. इस बार आईपीएल के ऑक्शन में कुल 80 खिलाड़ियों को फ्रेचाइजियों ने अपने साथ जोड़ा हैं. वहीं इन खिलाड़ियों को अपनी टीमों में शामिल करने के लिए कुल 167 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इस बार ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाड़ी पहली बार बिके हैं. IND vs BAN 2nd Test Day 4: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 3 विकेट से रौंदा, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
यहां देखें पूरी लिस्ट-
कैमरन ग्रीन
इस बार आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के युवा आलराउंडर कैमरन ग्रीन पर पैसों की बारिश हो गई. दरअसल, कैमरन ग्रीन को अपने टीम में शामिल करने के लिए हर फ्रेंचाइजियों में कांटे की टक्कर देखने को मिला था पर इसमें मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी. हालांकि मुंबई इंडियंस को इस शानदार आलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 17.5 करोड़ की बड़ी रकम देनी पड़ी. कैमरन ग्रीन आईपीएल में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे.
जो रूट
इस बार आईपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों जो रूट पहली बार बिके हैं. जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल 2023 में इस लीग में जो रूट डेब्यू करते हुए नजर आएंगे.
हैरी ब्रुक
इंग्लैंड के युवा इनफॉर्म बल्लेबाज हैरी ब्रुक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए हर फ्रेंचाइजी ने भरपूर प्रयास किया पर इस खिलाड़ी की बोली अंत में हैदराबाद ने अपने नाम किया. हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल में हैरी ब्रुक पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे. हैरी ब्रूक से हैदरबाद को काफी उम्मीदें हैं.
सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के दिग्गज आलराउंडर सिकंदर रजा भी आईपीएल 2023 में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे. सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप आलराउंडर की लिस्ट में सिकंदर रजा को रखा जाता है. ऐसे में वह पंजाब किंग्स के लिए फायदे का सौदा बन सकते हैं.
लिटन दास
बांग्लादेश के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज लिटन दास भी पहली बार आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई देंगे. इस विस्फोटक बल्लेबाज को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में केकेआर ने खरीदा है.
जोशुआ लिटल
आयरलैंड के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टी20 फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. जोशुआ लिटल पर कई फ्रेंचाइजियों ने अपनी नजर बनाई हुई थी. हालांकि जोशुआ लिटल की बोली गुजरात टायंट्स के नाम रही उन्होंने जोशुआ लिटल को 4.40 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.