अंडर-19 महिला विश्व कप 2023 के 20वें मैच में फॉर्म में चल रही भारतीय टीम का सामना स्कॉटलैंड से होगा. शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और उसने अब तक दो मैच जीते हैं. दूसरी ओर, स्कॉटलैंड को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपना खाता नहीं खोला है. सुपर सिक्स में जगह बनाने के लिए स्कॉटलैंड को आगामी मैच जीतने होंगे. भारत की बल्लेबाजी इकाई शानदार फॉर्म में है। दो भारतीय सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और कप्तान वर्मा टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर हैं. भारत को अपनी गेंदबाजी इकाई में सुधार करने और विपक्षी बल्लेबाजों को ढेर सारे रन देने से रोकने की जरूरत होगी. यह भी पढ़ें: U19 महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण में पांचवे दिन चार मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
कहां खेला जाएगा भारत बनाम स्कॉटलैंड मैच?
18 जनवरी (मंगलवार) को भारत बनाम स्कॉटलैंड अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप मैच विलोमूर पार्क बी, बेनोनी में भारतीय समयानुसार 05:15 PM बजे से खेला जाएगा
टीवी पर भारत बनाम स्कॉटलैंड मैच कहां देखें?
भारत बनाम स्कॉटलैंड अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप मैच का भारत में प्रसारण नहीं किया जाएगा। हालांकि, आप नॉकआउट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत बनाम स्कॉटलैंड मैच ऑनलाइन या मोबाइल पर कहां देखें?
भारत बनाम स्कॉटलैंड अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप मैच को FANCODE ऐप पर लाइव देखा जा सकता है. भारत अपने जीत के सिलसिला को जारी रखना चाहेगी और शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल की दौर में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
A new story is waiting to be written. Will captain @TheShafaliVerma and team India bring the cup home?
Watch the ICC Under-19 Women's World Cup Live, only on #FanCode👉 https://t.co/gyoXD5iVB2@BCCIWomen#ShuruaatYaheenSe #U19T20WorldCup #TeamIndia pic.twitter.com/QVEtkmu4em
— FanCode (@FanCode) January 14, 2023