Ind vs NZ, 3rd T20I 2022, Napier Weather Report: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में जीत की उम्मीद से उतरेगा भारत, जानें कैसी रहेगी मौसम और पिच का हाल
मैकक्लीन पार्क ( Photo Credit: Twitter)

Ind vs NZ, 3rd T20I 2022, Napier Weather Report: तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत न्यूजीलैंड से खेलने उतरेगा, उनकी नजर सीरीज अपने नाम करने की होगी. पहले मैच बारिश में धुल जाने के बाद भारत श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी, जिसमें सूर्यकुमार यादव बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2022 में अपना दूसरा टी20I शतक बनाया  था. इनके बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 191/6 का विशाल स्कोर बनाया था. पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए ने कारण कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई इस मुकाबले में सभी भारतीय गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी की थी, उसमे सबसे उम्दा दीपक हुड्डा ने चार विकेट चटकाए थे. यह भी पढ़ें: दुसरे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया इस्तेमाल कर सकती हैं अपने घातक हथियार, टीम इन दोनों को उतार सकती है मैदान में

मंगलवार को इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने करो या मरो की स्थिति होगा. एक जीत से उन्हें सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने का मौका होगा. जबकि हार का मतलब सीरीज भारत के हाथों में चला जाएगा. लेकिन उन्हें इस युवा भारतीय टीम के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जो अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना है खेलने उतारेगी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन के बिना खेलने उतारेगी उनका नेतृत्व टिम साउदी के हाथों में होगी. यह न्यूज़ीलैंड के लिए बहुत बुरा खबर है क्योकि पिछले मुकाबले उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज लामी पारी नहीं खेल पाई थी. आइए एक नजर मुकाबले में मौसम और पिच रिपोर्ट पर डालते है.

क्या है तीसरे T20 में मौसम का हाल?

जैसा कि ऊपर दी गई मौसम रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा और शाम ढलेगी आसमान में बादल छाने की संभावना बढती जाएगी. तापमान 11 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बादल छाए रहने से एक बार फिर दोनों तरफ के तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं लग रही है लेकिन मौसम कब करवट बदल ले और आखरी समय में बारिश आ जाये इसकी भी गारंटी नहीं दी जा सकती है.

मैकक्लीन पार्क पिच रिपोर्ट

मैक्लीन पार्क की पिच पर बल्लेबाजों को काफ़ी मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा यह थोड़ा धीमा होता जाएगा, इस लिए इसमें टॉस का अहम योगदान होगा. तेज गेंदबाज पिच  पर बादलों से भरी परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं जिससे बल्लेबाजों को शुरुआत में ही परेशानी हो सकती है. मंगलवार को हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.