हांगकांग ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत को बल्लेबाजी के लिए उतारा है. इससे भारत के शीर्ष क्रम को बल्लेबाजी के लिए कुछ अच्छा समय मिलेगा. बड़ी खबर यह है कि हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें इस मैच से आराम दिया गया है.
भारत (प्लेइंग एलेवेन): आर शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, वी कोहली, एस यादव, आर पंत (विकेटकीपर), आर जडेजा, डी कार्तिक, बी कुमार, ए खान, ए सिंह, वाई चहल.
हांगकांग (प्लेइंग इलेवन): निजाकत खान (C), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (WK), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर
भारत की तरफ से ओपनिंग करने आये रोहित शर्मा और KL राहुल की जोड़ी ने 4.4 ओवर में 38 रन बनाये उसके बाद अगले गेंद पर रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आयुष शर्मा के गेंद पर कैच दे बैठे.
उसके आगे KL राहुल और विराट कोहली की जोड़ी आगे बढ़ रहे थे लेकिन KL राहुल 39 गेंद में 36 बनाकर आउट हो गए उसके बाद सूर्यकुमार यादव आये जिन्होंने तेजतरार बैटिंग करते हुए 6 चौके और छक्के के साथ मात्र 26 गेंद में 68 रन बनाये वही Virat कोहली ने 44 गेंद में 59 रन बनाये भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाकर हांगकांग को 193 रन का टारगेट दिया.













QuickLY