Ind vs Ban 2022: बांग्लादेश में खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर हुए पंत, टेस्ट सीरीज से पहले हो जाएंगे फिट
ऋषभ पंत (Photo: ANI)

विकेटकीपर ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से रिलीज कर दिया गया है. वह अब इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. बीसीसीआई ने अपने एक बयान में बस यह कहा है कि "बीसीसीआई मेडिकल टीम के परामर्श" के आधार पर यह फैसला लिया गया है और उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें: हर्षा भोगले ने प्रॉपर विकेटकीपर नहीं खेलाये जाने पर भारतीय मैनेजमेंट पर उठाये सवाल, देखें Tweet

बीसीसीआई के बयान में यह भी कहा गया है कि पंत 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे.

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर से कहा था कि कुछ खिलाड़ियों को चोटें लगी हैं और आज के मैच में के एल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे. साथ ही इस मैच में 26 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन अपना पहला मैच खेलेंगे. इसके अलावा भारतीय टीम पहले वनडे मैच में कई ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी है. प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.

साथ ही आज बीसीसीआई ने अपने बयान में यह भी कहा था कि अक्षर पटेल पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

वहीं शनिवार को भी यह खबर आई थी कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. अभ्यास करते हुए उनके कंधे में चोट लग गई थी. उनकी जगह पर भारतीय टीम में उमरान मलिक को शामिल किया गया है.

बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शमी की रिकवरी की निगरानी की जा रही है. बांग्लादेश में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में भी उनकी उपलब्धता संदेह के घेरे में है. रवींद्र जडेजा भी सितंबर में घुटने की सर्ज़री के बाद पर्याप्त रूप से ठीक नहीं होने के कारण वनडे मैचों में नहीं खेल रहे हैं. टेस्ट में उनकी भागीदारी भी संदिग्ध बनी हुई है.