नयी दिल्ली, 28 फरवरी : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर बहुत ज्यादा निर्भर है जबकि पूरी बल्लेबाजी लाइन अप को एक साथ परफॉर्म करने की जरूरत है. मैक्ग्रा ने कहा, "मुझे लगता है कि वे स्मिथ और लाबुशेन पर बहुत ज्यादा निर्भर कर रहे हैं. ट्रेविस हैड का साल अच्छा रहा है. पूरी बल्लेबाजी लाइन अप को परफॉर्म करना होगा."
ऑस्ट्रेलिया नागपुर और दिल्ली में पहले दो टेस्ट में भारी हार के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका गंवा चुका है. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के ²ष्टिकोण और शॉट चयन की कड़ी आलोचना हुई है. मैक्ग्रा ने स्पिन से निपटने में ऑस्ट्रेलिया की मैच रणनीति पर सवाल उठाया और कहा कि पहले टेस्ट में वे रक्षात्मक थे जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने ज्यादा आक्रामक रुख दिखाया था. उन्होंने कहा, "पहले टेस्ट में वे काफी रक्षात्मक थे और दूसरे टेस्ट में ज्यादा आक्रामक. इसलिए हमें देखना होगा कि उन्होंने पहले दो मैचों से कुछ सीखा है या नहीं. उन्हें एक अच्छा रास्ता ढूंढना होगा और अपने विकेट की कीमत लगानी होगी." यह भी पढ़ें : Ind vs Aus 3rd Test: 2 टेस्ट जीतने के बावजूद रोहित के शेर नेट्स में बहा रहे हैं पसीना, तीसरे टेस्ट में कंगारुओं पर और टूट पड़ने का इरादा, Watch Pics
तेज गेंदबाजी लीजेंड ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण पर भी टिप्पणी की और कहा, "भारत में आपको मजबूत रक्षण से अपनी पारी संवारनी होगी और रन स्कोर करने के तरीके ढूंढने होंगे जिससे गेंदबाजों पर दबाव बने." मैक्ग्रा ने कहा, "वे भारत के निचले क्रम को नहीं निपटा पा रहे हैं. आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 160 प्लस जोड़ दिए हैं. ये वे खिलाड़ी हैं जो परेशानी पैदा कर रहे हैं. क्या उन्होंने अपने गेंदबाजी परिवर्तन सही किये हैं. पैट कमिंस को कुछ पहले आना चाहिए था."