God ने कॉपी किया क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का ट्वीट, लोगों ने किया ट्रोल
GOD को लोगों ने किया ट्रोल ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

श्रीलंका ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को खेले गए विश्व कप के एक बेहद रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया. श्रीलंका की इस जीत के बाद क्रिकेट की दुनिया से जुड़े दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की. श्रीलंका के इस शानदार प्रदर्शन पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीटकर बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. लेकिन सचिन के ट्वीट को कॉपी कर गॉड ( GOD ) ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट कर दिया. जिसके लोगों ने God को ट्रोल करना शुरू कर दिया. गॉड के ट्विटर पर फॉलोवर्स 5.59 मिलियन हैं और वे सिर्फ एक शख्स जस्टिन बीबर फॉलो करते हैं.

दरअसल क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट किया था, 'श्रीलंकाई टीम द्वारा जबरदस्त खेल. बल्ले के साथ भले ही उनका प्रदर्शन अच्छा ना रहा हो लेकिन गेंदबाजी उनका काफी शानदार रही. मलिंगा की अगुवाई में सभी गेंदबाजों ने गजब का अनुशासन दिखाया. इंग्लैंड को अभी भी भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से खेलना है, ऐसे में इस वर्ल्ड कप में हमें कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ें :- ENG vs SL, CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ करिश्माई गेंदबाजी के लिए लसिथ मलिंगा को मिला 'मैन ऑफ द मैच'

वहीं सचिन तेंदुलकर द्वारा किए गए ट्वीट को कॉपी कर गॉड ( GOD ) ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट कर दिया.

जैसे ही  GOD के इस ट्वीट पर लोगों की नजर पड़ी तो सभी ने अपनी प्रतिकिया देनी शुरू कर दी.

God हुए ट्रोल ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

बता दें कि अनुभवी लसिथ मलिंगा समेत अन्य गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को खेले गए विश्व कप के एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से पराजित किया. श्रीलंका द्वारा दिए गए 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रनों पर ही सिमट गई. इस विश्व कप में श्रीलंका की यह दूसरी जीत है.