अन्तान्नेरिवो: मेडागास्कर के एक फुटबॉल स्टेडियम में मची भगदड़ में 37 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. द न्यूज की खबर के मुताबिक मेडागास्कर की राजधानी अंटाननरीवो के अस्पताल ने यह जानकारी दी है.खबर के मुताबिक फुटबॉल स्टेडियम में मेडागास्कर और सेनेगल की टीमों के बीच मैच शुरू ही होने वाला था कि अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 37 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#BREAKING At least one killed, 37 injured in #Madagascar stadium stampede, AFP reports citing a hospital official pic.twitter.com/EHs5xJ9I8d
— CGTN (@CGTNOfficial) September 9, 2018
गौरतलब हो कि भगदड़ में घायल 37 इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद सभी का वहां पर इलाज चल रहा है. इन लोगों में कुछ लोगों को की हालत कुछ हद तक नाजुक बताई जा रही है.