Indian Football: शुक्ला दत्ता को महिला अंडर19 टीम का मुख्य कोच किया गया नियुक्त, AIFF ने लिया फैसला

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को भारत की पूर्व महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शुक्ला दत्ता को भारत की अंडर-19 महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया, श्रंद्धाजलि सामंतराय को सहायक कोच और लूरेम्बम रोनिबाला चानू को फरवरी में सैफ चैंपियनशिप के लिए गोलकीपर कोच नियुक्त किया.

Indian Football: शुक्ला दत्ता को महिला अंडर19 टीम का मुख्य कोच किया गया नियुक्त, AIFF ने लिया फैसला
महिला अंडर19 टीम (Photo Credit: @IFTWC)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को भारत की पूर्व महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शुक्ला दत्ता को भारत की अंडर-19 महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया, श्रंद्धाजलि सामंतराय को सहायक कोच और लूरेम्बम रोनिबाला चानू को फरवरी में सैफ चैंपियनशिप के लिए गोलकीपर कोच नियुक्त किया. यह भी पढ़ें: Man City Wins 1st Club World Cup Title: मैनचेस्टर सिटी ने पहला क्लब विश्व कप खिताब और 2023 की जीती पांचवीं ट्राफी

यह निर्णय एआईएफएफ की तकनीकी समिति द्वारा लिया गया, जिसने अंडर19 महिला टीम के लिए कोचिंग स्टाफ के चयन को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को वर्चुअल बैठक की.

बैठक की अध्यक्षता भारत के पूर्व कप्तान आईएम विजयन ने की और इसमें एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव सत्यनारायण एम, तकनीकी समिति के उपाध्यक्ष मनोरंजन भट्टाचार्य, सदस्य पिंकी बोमपाल मगर, हरजिंदर सिंह, अरुण मल्होत्रा, क्लाइमेक्स लॉरेंस, यूजीनसन लिंगदोह और तकनीकी निदेशक सैयद साबिर शामिल हुए.

व्यापक विचार-विमर्श के बाद, समिति ने शुक्ला दत्ता को भारतीय अंडर19 महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया. भारत की पूर्व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दत्ता ने पहले भारतीय अंडर17 महिला टीम को कोचिंग दी है और राइजिंग स्टूडेंट क्लब को 2017-18 भारतीय महिला लीग खिताब दिलाया है.

समिति ने भारत की पूर्व अंतर्राष्ट्रीय श्रद्धाजंलि सामंतराय को सहायक कोच और लोरेम्बम रोनिबाला चानू को गोलकीपर कोच के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी.

भारतीय अंडर19 महिला टीम आगामी सैफ अंडर19 महिला चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में गोवा में अपना शिविर शुरू करने के लिए तैयार है.


संबंधित खबरें

AFC Asian Cup 2027 Qualifiers: एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में भारत को इन टीमों के साथ ग्रुप सी में रखा गया, यहां देखें इंडिया का कार्यक्रम

Delhi Football League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 26 सितंबर से होगा शुरू, यहां देखें टीमों की लिस्ट

India vs Syria Intercontinental Cup 2024: भारतीय फुटबॉल का बुरा वक्त जारी! सीरिया ने भारत को 3-0 से हराकर जीता इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब

India vs Syria 2024 Football Free Live Streaming: इंटरकांटिनेंटल कप में सीरिया से होगा भारतीय फुटबॉल टीम का मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\