Man City Wins 1st Club World Cup Title: मैनचेस्टर सिटी ने पहला क्लब विश्व कप खिताब और 2023 की जीती पांचवीं ट्राफी
Man City Wins 1st Club World Cup Title (Photo: Man City /X

Man City Wins 1st Club World Cup Title:  मैनचेस्टर सिटी ने महज 40 सेकेंड के अंदर ही बढ़त बना ली थी जब जूलियन अल्वारेज ने गोल दागा. फ्लूमिनेसे के कप्तान निनो के 27वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से मैनचेस्टर सिटी की बढ़त दोगुनी हो गयी और फिर फिल फोडेन ने 72वें मिनट में टीम का तीसरा गोल किया. यह भी पढ़ें: Haris Rauf Batting In BBL 2023: बिग बैश मैच में बिना पैड, ग्लब्स और हेलमेट के बैटिंग करने पहुंचे हारिस रऊफ, सभी देख रह गए दंग, देखें वीडियो

अल्वारोज ने 88वें मिनट में अपने दूसरे गोल से मैनचेस्टर सिटी को 4-0 पर ला दिया. इससे मैनचेस्टर सिटी ने पहला क्लब विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाला और उसने यूरोप को फीफा की इस क्लब प्रतियोगिता के 17 चरण में 16वीं ट्राफी दिलायी.

मैनचेस्टर सिटी इस साल एफए कप, प्रीमियर लीग, चैम्पियंस लीग और सुपर कप खिताब जीत चुका है. इस जीत से पेप गुआर्डियोला तीन विभिन्न टीमों के साथ क्ल विश्व कप जीतने वाले पहले कोच बन गये. उन्होंने बार्सिलोना को 2009 और 2011 में यह खिताब दिलाया था. फिर 2013 में बायर्न म्यूनिख को भी यह ट्राफी दिलायी थी.

गुआर्डियोला ने शांति से इस जीत का जश्न मनाया, वह फ्लूमिनेसे के कोच फर्नांडो डिनिज को सांत्वना देने पहुंचे, उनसे हाथ मिलाया और उनके कंधों पर हाथ रखा. फिर वह फेलिपो मेलो के साथ गले मिलते और मुस्कुराते दिखे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)