Argentina vs Venezuela: मेसी के बिना भी फुटबॉल में अर्जेंटीना का जलवा, वेनेजुएला को 1-0 से दी मात, लो सेल्सो बने जीत के हीरो
(Photo : X)

Argentina beat Venezuela 1-0: वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना ने अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बिना भी जीत का सिलसिला जारी रखा है. शुक्रवार को मियामी में हुए एक इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 1-0 से हरा दिया. टीम के सबसे बड़े स्टार लियोनेल मेसी यह मैच नहीं खेल रहे थे, लेकिन वो स्टैंड्स में बैठकर अपनी टीम का हौसला बढ़ा रहे थे.

लो सेल्सो ने किया एकमात्र गोल

मैच का एकमात्र और निर्णायक गोल 31वें मिनट में जियोवानी लो सेल्सो ने किया. यह एक शानदार टीम गोल था, जिसे बनाने में फॉरवर्ड खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज़ और लुटारो मार्टिनेज ने अहम भूमिका निभाई. दोनों के बीच बेहतरीन तालमेल के बाद लो सेल्सो को मौका मिला और उन्होंने बाएं पैर से एक शानदार शॉट लगाकर वेनेजुएला के गोलकीपर को चकमा दे दिया.

मैच पर अर्जेंटीना का दबदबा

पूरे मैच के दौरान अर्जेंटीना की टीम वेनेजुएला पर हावी रही. वेनेजुएला की टीम ने अर्जेंटीना को कोई गंभीर चुनौती नहीं दी. अल्वारेज़ और मार्टिनेज पूरे समय खतरनाक दिखे और लगातार मौके बनाते रहे.

हालांकि, यह मैच मियामी के 65,000 की क्षमता वाले हार्ड रॉक स्टेडियम में खेला गया था, लेकिन इसे देखने के लिए सिर्फ 15,000 फैंस ही पहुंचे.

अगला मैच प्यूर्टो रिको से

यह मैच अर्जेंटीना के फ्लोरिडा टूर का पहला फ्रेंडली मैच था. अब वर्ल्ड चैंपियन टीम का अगला मुकाबला मंगलवार को फोर्ट लॉडरडेल में प्यूर्टो रिको के खिलाफ होगा. यह मैच पहले शिकागो में होना था, लेकिन अमेरिका में अप्रवासियों (immigrants) पर चल रही सरकारी कार्रवाई के कारण इसकी जगह बदल दी गई.