इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड ने कहा है कि विंगर काए हावेत्र्ज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. काए अभी सेल्फ आइसोलेशन में हैं और इस कारण वह बुधवार को रेनेस के साथ हुए चैम्पियंस लीग मुकाबले में नहीं खेले.
21 साल के काए शनिवार को शेफील्ड युनाइटेड के साथ होने वाले प्रीमियर लीग मुकाबले में भी नहीं खेल सकेंगे.
जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के सदस्य काए कोरोना के कारण अपने देश के लिए भी होने वाले आगामी मैचों में सेवाएं नहीं दे सकेंगे.