क्रिकेटरों की बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी
प्रतिकाम्तक तस्वीर (File Photo)

नई दिल्ली, 17 जनवरी : क्रिकेटरों विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा की बेटियों पर ऑनलाइन की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई ने प्राथमिकी दर्ज की है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले को ट्विटर के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : IPL 2023: भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी पंजाब किंग्स के बने स्पिन गेंदबाजी कोच

डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी ट्विटर पर कहा, मेरे नोटिस के बाद, दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी की बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणियों के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. बहुत जल्द सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले में जांच अभी जारी है.