23 अक्टूबर (रविवार) को T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सबसे ज्यादा उत्सुकता वाला मुकाबले की उलटी गिनती ख़त्म गयी है भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 159 रन बनाये.
पहले ओवर में गेंदबाजी करने आये भुनेशवर कुमार ने मात्र एक रन दिया उसके बाद दुसरे ओवर में आये अर्शदीप सिंह ने पहला विकेट पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के रूप में दिलाया.
वहीं रिजवान 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यह दोनों महत्वपूर्ण विकेट अर्शदीप के खाते में गए. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 20 रन पर 2 विकेट.
दुसरे ही ओवर में अर्शदीप ने पहला झटका बाबर आज़म के रूप में लगा और फिर अपने स्पेल के दुसरे ओवर में रिजवान को आउट किया. जिसके बदौलत पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 60 रन बनाये थे.
जब मोहम्मद नवाज (9) कुछ बाउंड्री के साथ कुछ मैच में गति बनाना चाह रहे थे, तो हार्दिक पांड्या ने उन्हें दिनेश कार्तिक के हाथों में ले लिया। पांड्या ने तीन तेज विकेट लेकर खेल का रुख मोड़ दिया है.इससे पहले हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में दो विकेट भारत को दिला दिए. पाकिस्तान को पांचवां झटका लग चुका है. हैदर अली दो रन बनाकर आउट हो गए हैं. हैदर को हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादल के हाथों कैच आउट कराया.
भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप ने खूबसूरत खेल दिखाते हुए तीन विकेट लिए जिसमे आसिफ अली को पवेलियन भेजा जो मात्र 2 रन बना कर खेल रहा था. उससे पहले बाबर आजम को बिना खाता खोले आउट किया, वहीं रिजवान 4 रन बनाकर पवेलियन भेजा. यह दोनों महत्वपूर्ण विकेट अर्शदीप के खाते में गए.
भारतीय तेज गेंदबाजो ने अच्छी गेंदबाजी की जिसमे अर्शदीप और पंड्या ने 3-3 विकेट, भुवनेश्वर और शमी को एक एक विकेट मिला, और स्पीनर के लिए अच्छा दिन नहीं रहा आश्विन और अक्षर को एक भी विकेट नहीं मिला.