Delhi Capitals New Jersey Unveiled: दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी सत्र के लिए नई जर्सी की लांच, नए अवतार में ऐसे दिखेंगे डेविड वार्नर की टीम, देखें Photo
( Photo Credit: Twitter)

आईपीएल 2020 के उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने बेशुमार दौलत से भरपूर इस टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए रविवार को इसकी नई जर्सी को सवेरा रन के दौरान लांच किया. दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ियों चेतन सकारिया, रिपल पटेल, अमन खान और प्रवीण दुबे ने सवेरा संघ के सुविधा से वंचित बच्चों के समूह के सामने आधिकारिक जर्सी को लांच किया. ये बच्चे टीम की आईपीएल जर्सी 2023 के पहले लाभार्थी बन गए. यह भी पढ़ें: विकास और परमजीत ने ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सकारिया ने कहा, "मुझे जर्सी का अच्छा अहसास हुआ. हम मौजूदा समय में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और सभी खिलाड़ी घरेलू सत्र में खेलने के बाद डीसी कैम्प में आ गए हैं। हर कोई अच्छी फॉर्म में है."

रिपल ने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स जर्सी लांच इवेंट में ऊर्जा जबरदस्त है। जर्सी बहुत अच्छी बनी है. दिल्ली कैपिटल्स कैंप में मूड शानदार है और हम आगामी सत्र की अच्छी तैयारी कर रहे हैं."

पिछले आईपीएल सत्र में दिल्ली प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गयी थी। वह 14 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही थी. दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरूआत एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में करेगी.

ट्वीट देखें: